राजस्थान की पहली ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना जयपुर में शुरू, धारीवाल ने किया शुभारंभ

शहर की यातायात एवं पार्किंग सुविधा को सुगम बनाने के लिए सी स्कीम में लोहारिया टावर के सामने स्थित नाले पर बनी दो मंजिला ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उद्घाटन किया। यह पार्किंग नाले के ऊपर बनाई गई है। कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री धारीवाल ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 30 नए हूपरों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि शहर में पार्किंग की होने वाली समस्या का निदान करने के लिए पीपीपी मोड पर सस्ती पार्किंग सुविधा मुहैया कराई गई है, उन्होंने कहा कि एमआई रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में आने वाले सैलानियों को एवं आमजन को वाहनों की उचित पार्किंग मिल सकेगी, इसके लिए लगभग 500 मीटर लंबी इस परियोजना में 400 वाहनों को एक साथ पार्किंग करने का अवसर होगा।


इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्य करने में विश्वास करती है और जो भी प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं यह सरकार उनको समय पर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रोजेक्ट या तो कांग्रेस सरकार में शुरू किए गए हैं या उनका लोकार्पण किया गया है, ऐसे में हर प्रोजेक्ट में कांग्रेस सरकार का योगदान रहा है और आगे भी होता रहेगा। कार्यक्रम में विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौजूद रहे।