राजस्थान घूमर क्वीन-2020: एकल नृत्य प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया टैलेंट


 राजस्थान घूमर क्वीन 2020 का फाइनल राउण्ड रविवार को गोपालपुरा बाईपास स्थित एक निजी होटल में किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में 21 फाइनलिस्ट ने भाग लिया, जिनकी प्रतिभा को सेलिब्रिटी जज प्रिया गौर, मॉडल एक्टर संजय मलिक, फिल्म मेकर एवं डायरेक्टर शैलजा बंसल ने जज किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महारानी कॉलेज की सलोनी पुरोहित रही, जिनको राजस्थान घूमर क्वीन का ताज पहनाया गया एवं 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।


द्वितीय स्थान पर पॉलिटेक्निक कॉलेज की याषिका सिंह और तृतीय स्थान पर राशि शर्मा रही, जिन्हें क्रमश: 11 हजार और पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन गोयल व जतिन मौसूण, नरेन्द्र कुमार हर्ष उपस्थित थे। सद्भावना परिवार फाउण्डेशन अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।