नैतिकता है तो खाली कराएं बंगला : बेनीवाल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले सहित कैबिनेट मंत्री स्तर तक दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को बरकराकर रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी खारिज होने के बाद रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी।


उन्होंने कहा कि सरकार में जरा सी भी नैतिकता बची है, तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बंगले सहित दी गई तमाम सुविधाओं को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्मान में वापिस लेना चाहिए। वसुंधरा राजे को दी जाने वाली सुविधाओं को जारी रखने के लिए सरकार का अंतिम हथकंडा भी विफल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर एसएलपी को भी खारिज कर दिया।